मछली पालन में मुनाफा || Fish Farming Business Idea || Meeting Sitting
स्टोरी तथा इमेज के लिए विशेष आभार
YouTube : Kisan Samvad TV
Grow 📈 With Us 👬
🙋 हम अपने दमदार Videos 📸 व अन्य कई प्रकार की Strategies 📲 के माध्यम से 🏃कृषि🌾 और उद्योगो 🏗️ 📈 को बड़ा बनाने में मदद 🤝 कर रहे हैं।
मात्र 25 साल की उम्र में बिहार का Biggest Fish Farm चलाने वाले, इस प्रगतिशील किसान का नाम Mayank Kumar है, और ये Patna, Bihar के रहने वाले हैं, ये मछली पालन करके सालाना 60 से 70 लाख रुपए का Turnover कर लेते हैं, इन्होंने ट्वेल्थ पास करते ही Biofloc Method से Fish Farming शुरू कर दिया था, इन्होंने शुरुआत छोटे टैंक से की थी, लेकिन आज इनके पास 16 Diameter का बिहार का सबसे बड़ा टैंक है, जिसकी 50 लाख लागत में से, 30 लाख रूपए सरकार की तरफ से Subsidy भी मिली।
इनको मछली के बच्चे, दाना पानी, लाइट, लेबर आदि सभी का खर्चा, एक मछली पर 60 रूपए का पडता है, जबकि यह 120 रूपए में बिकती है, ये चाहते हैं कि अन्य किसानों की भी आय बढे, इसके लिए अपने फार्म पर Free Training भी देते हैं, इनका यह सराहनीय कदम आपको कैसा लगा, Comment करके जरूर बताएं, धन्यवाद।
#meetingsitting #nursery #business #Agriculture #AgroTourism #Farming #FarmLife #farmers #fishfarming
source